गोटेगांव-: ग्राम उमरिया में दिनांक 12/09/2024 को वन परिक्षेत्र अधिकारी गोटेगांव हिमांशु त्यागी आईएफएस के निर्देश में ग्राम उमरिया (श्रीनगर) सोसाइटी के पास तालाब किनारे उमरिया ग्राम मे सरपंच द्वारा सूचना पर रेस्क्यू टीम द्वारा एक अजगर सांप जिसकी लंबाई 8 से 10 फीट सुरक्षित रेस्क्यू कर बगासपुर के जंगल में लाकर सुरक्षित छोड़ा गया रेस्क्यू दल में बीट प्रभारी चिरचिटा दुर्गेश दुबे बीट प्रभारी निनाई महेंद्र मेहरा बीट प्रभारी नादिया वसीम खान का सहयोग रहा अजगर के रेस्क्यू को देखने के लिए ग्रामवासियों की भारी भीड़ उपस्थित रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ