गौरझामर। फसलों की कटाई करने मजदूरों की कमी। मजदूरो की मजदूरी भी बड़ी


बारिश के कारण चार-पांच दिन से रुकी कटाई और थे़्सिग का काम भी बारिश रुकते ही शुरू हो गया हारर्वेस्टर खेतों में पहुंच नहीं पा रहे हैं जिस कारण किसान मजदूर से कटाई कर रहे हैं जिससे मजदूरों की कमी आ रही है वही मजदूरी भी बढ़ाई गई है मजदूरों को ट्रैक्टर मालवाहक में भरकर दूर-दूर गांव मेंले जाया जा रहा है जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है सोयाबीन की फसल पककर तैयार है एक सप्ताह पहले सोयाबीन की कटाई का काम शुरू हो गया था वही हार्वेस्टर से तो कहीं मजदूरों से कटाई हो रही है लेकिन बारिश आते ही काम रुक जाता है बारिश से फसल खराब होने की संभावना बनी रहती है बारिश थमते ही कटाई का काम शुरू एकदम कटाई का काम शुरू होने पर मजदूरों की कमी देखने को मिल रही है मजदूर प्रतिदिन तीन सौ से चार सौ रुपए प्रतिदिन सोयाबीन की कटाई करने जा रहे हैं हर वर्ष की तरह पंजाब हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश से हारर्वेस्टर आए हैं लेकिन खेत गीले होने से खेतों में हारर्वेस्टर नहीं पहुंच पा रहे हैं
संवाददाता। ललित चढ़ार पत्रकार गौरझामर 


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ