गोटेगांव -जिला के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला योजना समिति एवं भाजपा सदस्यता अभियान सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत गोटेगांव के समीपवर्ती प्रसिद्ध धार्मिक स्थल झोतेश्वर आगमन हुआ मंत्री श्री सिह शाम करीब 7:00 बजे झोतेश्वर पहुंचे जहां पर उन्होंने सर्वप्रथम मां भगवती का विधिवत पूजन अर्चन ब्रह्मचारी अचलानंद जी के देखरेख मे संपन्न किया,उसके उपरांत ब्रह्मलीन शंकराचार्य श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी की समाधि स्थल पहुंच कर पूजन किया एवं मंडीदीप स्थल के दर्शन किए उसके उपरांत उन्होंने सागर के लिए प्रस्थान किया इस अवसर पर ब्रह्मचारी अचलानंद जी महाराज एवं गोटेगांव विधायक महेंद्र नागेश एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारी वं पुलिस बल उपस्थित रहा
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ