श्योपुर- : छात्र युवा संघर्ष समिति ने बीएड डीएड एडमिशनों में जमकर चल रही लूट मार को लेकर जिला कलेक्टेड का घेराव कर किया प्रदर्शन छात्र कलेक्टेड के बहार लगभग 1 घंटे तक करते रहे प्रदर्शन छात्रों का आरोप है की बीएड डीएड 40 से 50 हजार रुपए में हो जानी चाहिए उन से यह लोग 1 लाख से लेकर 1.20 हजार तक रुपए ले रहे है ज्ञापन लेने एसडीएम पहुंचे तो छात्रों ने मना कर दिया उसके बाद छात्रों ने कलेक्टर को अपना ज्ञापन सोफा और अपनी बात रखी जिसके बाद जिला कलेक्टर ने छात्रों को तुरंत आश्वासन दिया और कहां की आज ही इसकी समिति घटित करके 10 दिन में सभी कॉलेजों की जांच करवा कर रिपोर्ट तैयार करेगे और जो लोग बाजार में बैठ कर शिक्षा की दलाली कर रहे है इनकी जांच के बाद जितने भी लोग दोषी पाए जाएंगे सभी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगे छात्र युवा संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी का कहना है की बीएड डीएड में कॉलेज और दलाल मिलकर छात्रों को जमकर लूट रहे है कॉलेज वाले फीस इतनी बता रहे है की गरीब और मध्यमवर्ग तो कर ही नही सकता कुछ दलालों ने इस को और महंगा कर दिया है यह लोग कॉलेजों से पहले ही सीट खरीद लेते है और बाद में यह लोग यहां के छात्रों को एडमिशन नही देकर दूसरे राज्यों के छात्रों को बीएड डीएड में एडमिशन देते है क्योंकि वो लोग मजबूरी में ज्यादा फीस दे देते है जिससे यहां के छात्र एडमिशन से वांछित रह जाते है बहुत सारे छात्र तो काउंसलिंग में नंबर आने के बाद भी फीस की वजह से एडमिशन नही ले पा रहे है इन लोगो ने शिक्षा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है श्योपुर में यह लोग खुलेआम छात्रों को लूट रहे है इनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठता है इस लिय यह बेखौफ रहते है उपर से एसटी एससी वालो को तो एडमिशन देने से ही माना कर रहे है इन दलालों की वजह से जो गरीब छात्र शिक्षक बनने का सपना देखता है वह पैसे ना होने के कारण अपना सपना पूरा नही कर पा रहा है जबकि उनकी पहले स्कॉलरशिप बेस पर पूरी हो जाती थी जिला कलेक्टर महोदय में हमारी पूरी बात सुनी और तुरंत एक्शन लेने का आश्वासन दिया है इस अवसर पर छात्र युवा संघर्ष समिति के रामानंद पराशर सोनू मीणा ,मुस्कान योगी, टिंकू जागा,विकास , देवराज बैरवा सहित छात्र युवा संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ