सेवा भारती महावीर मंडल भजन मंडली का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ

भोपाल:- आज  सेवा भारती महावीर मंडल में भजन मंडली का प्रशिक्षण आनंद धाम में संपन्न हुआ।आयोजन में आए हुए अतिथियो का परिचय किया ।तत्पश्चात दीप मंत्र के साथ प्रज्वलन सेवा भारती भोपाल महानगर समिति कि भजन मंडली आयाम प्रमुख श्रीमती जया शर्मा दीदी,सेवा भारती महावीर मंडल सचिव सत्येन्द्र साहू,महिला मंडल सह संयोजिका श्रीमती आशालता पाठक दीदी,कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,पूर्णकालिक अरुण बघेल,श्रीमती संध्या सोनी,श्रीमती मनीषा पाटिल, श्रीमती बिना राठौर,श्रीमती प्रियंका दुबे,द्वारा दीप प्रज्वलनकर भजन मंडली प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया।
भजन मंडली प्रशिक्षण महावीर क्षेत्र,कोटरा क्षेत्र का संयुक्त रूप से हुआ।प्रथम सत्र -महानगर समिति की भजन आयाम प्रमुख श्रीमती जया शर्मा दीदी ने  लिया विषय -: भजन मंडली चलाने का उद्देश्य।द्वितीय सत्र महानगर महिला  मंडल  समिति की सहसंयोजीका व माधव महिला मंडल संयोजिका श्रीमती ललिता परनायक दीदी द्वारा दिया गया विषय  -:परिवार के प्रति मेरा दायित्व व कर्तव्य।तृतीय सत्र- महावीर महिला मंडल  की संयोजिका कल्पना विजयवर्गीय दीदी ने दिया ।विषय -:अनुभव कथन ।
सफल संचालन श्रीमति गायत्री साहू ने किया। सभी बस्तियों की भजन मंडली की दीदियों ने भी अपने अपने अनुभव विचार प्रकट किए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ