"स्कूल चलें हम" अभियान के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में प्रवेश उत्सव का हुआ आयोजन

देवरीकला-: मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में "स्कूल चलें अभियान" के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम में, प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें झुनकू ग्राम से सरपंच महेश पटेल एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती कविता आठ्या जनपद शिक्षा केंद्र देवरी से सीएसी श्रीमती रितु ढिमोले प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार चौबे, हेमंत पाठक, श्रीमती सरोज सेन के द्वारा मां सरस्वती जी का पूजन कर बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई सरपंच जी के द्वारा बच्चों को पुस्तक वितरण एवं विद्यालय में पौधारोपण किया गया सरपंच महेश पटेल द्वारा उपहार स्वरूप बच्चों को पेन काफी एवं टाॅफी वितरण की गई। अतिथियों एवं उपस्थित सभी लोगों ने प्यारे बच्चों का स्वागत रोरी,पुष्प गुच्छ उपहार आदि देकर स्वागत कर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में शाला प्रभारी द्वारा अतिथियों के स्वागत में पौधा एवं श्रीफल भेंट किये और कहा, आइये हम सब मिलकर खूब पेड़ लगाए एवं धरती को हरा-भरा बनाने का प्रण ले। कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकित पटेल,वैभव आठ्या, प्रशांत साहू, पप्पू पटेल, एमडीएम से अध्यक्ष पार्वती पटेल, कुर्बान खान, लक्ष्मी लोधी, शब्बू ग्वालिया, प्यारे बच्चें एवं अन्य लोगों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ