सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य को गति देने बेशमेंट कांक्रीट कार्य का शुभारंभ पदाधिकारी ने पूजन अर्चन किया कार्य का शुभारंभ

गोटेगांव - नगर के स्थानीय बायपास मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज के पास मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा सैनिक स्कूल का निर्माण कर प्रगति पर है इसी के चलते लगातार मणिनाग्रेन्द्र सिंह फाऊंडेशन के सदस्य लगातार निरीक्षण कर रहे हैं  पूर्व राज्यमंत्री जालम सिंह पटेल ने गोटेगांव के प्रस्तावित सैनिक स्कूल की स्थापना सम्बन्धी कार्यवाही को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए डिजाइन तथा अनावासीय व आवासीय भवनों का निर्माण भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत किया जायेगा भवन में सैनिक स्कूल के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन द्वारा सैनिक स्कूल के निर्माण कार्य को गति देने बेशमेंट कांक्रीट कार्य का शुभारंभ आदरणीय मुलायम सिंह पटेल (भैयाजी) के मार्गदर्शन में पूजन कर निर्माण कार्य का आरंभ किया गया। सैनिक स्कूल शिक्षा समिति के अध्यक्ष जालम सिंह पटेल पूर्व राज्य मंत्री एवं मणिनागेन्द्र सिंह फाउडेशन की उपाध्यक्ष श्रीमती सुमन लता पटेल ने विधिवत पूजन कार्य किया और निर्माणकार्य को आरंभ कराया। बरसात के पूर्व सैनिक स्कूल के बेस मेन्ट का कार्य करने का टारगेट है जिसके आगे भी कार्य वर्षा काल मे चलता रहे। सैनिक स्कूल के निर्माण में आधुनिक मशीनों द्वारा कार्य किया जा रहे है। जिंसमे लगभग 150 कर्मचारी कार्य कर रहे है। गर्मी से बचाव के लिए जालम सिंह पटेल द्वारा निर्माणकार्य मे लगे समस्त कर्मचारियों को गमछा वितरित किये। करोड़ो रु की लागत से निर्माण होने वाले सैनिक स्कूल का लाभ पूरे क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन के सचिव इंजी सरदार सिंह पटेल द्वारा निर्माणाधीन कार्यस्थल पर लगातार निर्माणकार्य में लगी टीम को तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एकम सिंह पटेल, ज्ञान बर्डिया, सुशील नेमा, रम्मू पटेल, देवदत्त पचौरी, राजू राजपूत, शक्ति सिंह राजपूत, बब्बी चौरसिया, सीताराम पटेल, उमाशंकर छिरा सुमित दुबे सहित अन्य सहयोगियों की उपस्थिति रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्य प्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ