सेवा भारती महावीर मंडल महावीर क्षेत्र भीम नगर में लोक मत परिष्कार बैठक सम्पन्न हुई

भोपाल-: सेवा भारती महावीर मंडल महावीर क्षेत्र भीम नगर में लोक मत परिष्कार,(जन जागरण अभियान) बैठक संपन्न हुई बैठक में मुख्य अतिथि हेमन्त संगठन मंत्री स्वदेशी जागरण मंच प्रशांत चतुर्वेदी महानगर से डा दिनेश शर्मा महावीर मंडल सचिव सत्येंद्र साहू कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय सदस्य प्रदीप चौबे मुख्य निरीक्षिका श्रीमति संध्या सोनी सहित निरीक्षिकाओं एवम बस्ती की मातृशक्तिओ की उपस्थिति रही अतिथियों ने निम्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला लोक मत परिष्कार (जन जागरण अभियान) क्या है इसमें हमारी क्या भूमिका होती है देश हित सर्वोपरि है अतः देश में मतदान करना चाहिए सेवा भारती संस्कार केंद्र की शिक्षिका की समाज में क्या भूमिका है सही व्यक्ति को समाज देश हित में कार्य करने वाले व्यक्ति को  हमारा कीमती मत देना चाहिए पूर्ण और शत-प्रतिशत सत मतदान हो सही व्यक्ति को मत मिले इस हेतु बस्ती समाज में हमें लोगों के बीच बैठकर चर्चा करना चाहिए एवम जो कुचक्र चल रहा है भ्रम पैदा किया जा रहा है उससे बचकर रहना चाहिए निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई सफल संचालन सत्येंद्र साहू ने किया सभी ने लोकमत परिष्कार जन जागरण अभियान का समर्थन किया उपस्थित सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ