इंदौर-: इंदौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सिलसिला 18 अप्रैल से प्रारंभ होगा नामांकन पत्र कलेक्टर कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में भरे जा सकते हैं नामांकन भरने के लिए अभ्यर्थी सहित 5 व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने अथवा दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी अभ्यर्थीयो को सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे नामांकन फार्म जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप ए एवं बी, शपथ पत्र आदि के साथ रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में लेकर आना होगा यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है जहाँ से वह चुनाव लड़ रहा है तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ