ऋषिराज सिलावट ने कक्षा पांचवी में 76.7% अंक किए प्राप्त

गोटेगांव-: नगर के सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र लकी बझैया ने कक्षा पांचवी में 78.% अंक, वही कक्षा पांचवी के छात्र ऋषिराज सिलावट ने 76.7% अंक प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है एवं अपने माता पिता का नाम रोशन किया बच्चों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और शिक्षकों को दिया आप नगर के पत्रकार संजू सिलावट के सुपुत्र हैं एवं लकी बझैया भांजे है बच्चों के द्वारा फर्स्ट रैंक प्राप्त करने पर संस्था प्राचार्य नर्मदा प्रसाद गुप्ता एवं सामाजिक बंधुओ साथियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैंहैं
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ