भिण्ड: भिण्ड दतिया लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों का हो सकता है फेरबदल, जानिए कौन बनेगा प्रत्याशी | The State Halchal News


भिण्ड| देश में लोकसभा चुनाव आने वाले हैं और बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है इस विचार विमर्श के दौरान पार्टी के कई नए फैसले आएंगे ये फैसले इस बात से जुड़े होंगे कि देश की कौन सी लोकसभा सीट से कौन प्रत्याशी बनेगा क्या वर्तमान सांसद ही प्रत्याशी रहेंग या फिर प्रत्याशियों को बदल दिया जाएगा मध्य प्रदेश की भिंड दतिया लोकसभा सीट एक ऐसी लोकसभा सीट है जहां पर पिछले कुछ वर्षों से हर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों का बदलना मानो एक परंपरा बन गई है अगर हम बात करें भारतीय जनता पार्टी के सबसे ज्यादा समय तक भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद रहने वाले व्यक्ति की तो वह राम लखन सिंह थे जो की सन 1996 से 1998 एवं 1999 से 2004 तक भिंड लोकसभा सीट से सांसद रहे उनके बाद पार्टी ने पार्टी ने मानो भिंड लोकसभा सीट पर प्रत्येक लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशियों को बदलने की परंपरा चालू कर दी है राम लखन सिंह के बाद सन 2004 से 2009 तक अशोक अर्गल भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद रहे तो वहीं 2009 से 2014 तक डॉ भागीरथ प्रसाद भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद रहे एवं 2019 से अभी तक श्रीमती संध्या राय भिंड दतिया लोकसभा सीट से सांसद हैं सूत्रों से यह खबर मिली है की पार्टी इस बार भी भिंड दतिया लोकसभा सीट पर सांसद प्रत्याशी को बदलने पर विचार कर रही है इसमें एक नाम पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय पेरा तैराक श्री सत्येंद्र लोहिया जी का सामने आया है जिस पर हमारी टीम ने सत्येंद्र लोहिया जी से बात

की सत्येंद्र लोहिया ने बताया कि "मुझे संदेश मिला कि भारतीय जनता पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है तो मैं यही कहूंगा यह निर्णय पार्टी और नेतृत्व का है मैंने जीवन में संघर्ष किया है और मैं यह चाहता हूं कि मैं जीवन भर संघर्ष करूं और देश समाज के लिए मैं कुछ और नया कर सकूं"


क्या बोली सांसद संध्या राय

"पार्टी कई नामों पर विचार विमर्श कर रही है पार्टी का प्रत्येक फैसला हमें मंजूर है हमारा प्रत्याशी कोई विशेष व्यक्ति नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी और कमल का फूल है"

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. रणवीर जाटव का टिकट होना चाहिए युवाओं के प्रति अपनी पहचान बनाने वाले है

    जवाब देंहटाएं
  2. सत्येंद्र लोहिया जी रणवीर जाटव जी को भी दोनों में से किसी एक को चुनना चाहिए

    जवाब देंहटाएं