सेवा भारती महावीर मंडल ने विश्व महिला दिवस पर आशा कार्यकर्ताओ एवं मातृशक्तियों का सम्मान किया

भोपाल-:सेवा भारती महावीर मंडल भोपाल के द्वारा विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया आशा कार्यकर्ताओ आशा कार्यकर्ता श्री मति ललिता कुशवाहा, वंदना धावड़े, उषा तलकर, आरती सेन, सुशीला त्रिवेदी, गायत्री साहू, लाली राजपूत, चंद्रकला तुरकर, आशा वर्मन, मंजू जैन,भावना, सविता एवम मातृशक्तियों का , निवेदिताओ का सम्मान समारोह में साड़ी,श्री फल स्वास्थ किट भेंट कर सम्मान किया गया समारोह के मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी,सेवा भारती महानगर स्वास्थ आयाम प्रमुख डा दिनेश शर्मा,डा रामावतार यादव,महावीर मंडल सचिव सत्येंद्र साहू , कोषाध्यक्ष रामस्वरुप राय, पूर्ण कालिक शुभम् आजाद, श्रीमति गायत्री साहू, श्री मति सुषमा बराठे, मनीषा पाटिल सहित सभी दीदियों की उपस्थिति रही किशन सूर्यवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि मातृशक्तियां देवी स्वरूप होती है और आशा कार्यकर्ता बहुत मेहनत परिष्रम करती है सत्येंद्र साहू ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओ के अथक परिश्रम को देखते हुए नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के माध्यम से मुख्यमंत्री मोहन यादव को निवेदन करें कि विश्व महिला दिवस पर सभी प्रदेश की आशा कार्यकर्ताओ को सम्मान राशि बढ़ाने की घोषणा करें सफल कार्यक्रम का संचालन डा रामावतार यादव ने किया
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ