भोपाल : सत्येंद्र साहू द्वारा लिखित "ने करो" क़िताब का विमोचन मध्य प्रदेश के हजारों बुंदेलखंडियों की उपस्थिति में महाराजा छत्रसाल की बहुप्रतीक्षित प्रतिमा अनावरण समारोह कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री श्री विस्वास सारंग, भोपाल महापौर श्रीमती मालती राय ने किया। दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़, सागर, निवाड़ी, बीना,दतिया झांसी, ललितपुर बीना सहित बुंदेलखंडियो का मिलन समारोह क्षत्रसाल नगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की इसी श्रंखला में दमोह से सत्येंद्र तुलाराम साहू द्वारा लिखित ने करो क़िताब का विमोचन कराया गया।दमोह पन्ना छतरपुर टीकमगढ़, सागर, झांसी, ललितपुर बीना सहित बुंदेलखंडियो का मिलन समारोह एवम महाराजा छत्रसाल जी की प्रतिमा अनावरण समारोह क्षत्रसाल नगर में आयोजित किया गया । इसी श्रंखला में दमोह से सत्येंद्र तुलाराम साहू द्वारा लिखित ने करो क़िताब का विमोचन कराया गया। कार्यक्रम में सहकारिता ,खेल युवा कल्याण मंत्री श्री विस्वास सारंग,भोपाल महापौर श्री मति मालती राय, पार्षद जीत सिंह, नीरज सिंह भोपाल के गोविंदपुर के छत्रसाल नगर फेस टू में बुंदेली केसरी छत्रसाल महाराज की प्रतिमा का अनावरण हुआ।महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का अनावरण में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विश्वास सारंग मंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय मुख्य रूप से उपस्थित रही।क्षेत्रीय पार्षद विशिष्ट अतिथि के रूप में वार्ड नंबर 56 पार्षद एवं जीवन अध्यक्ष नीरज सिंह वार्ड पार्षद 66 जीत सिंह राजपूत श्याम श्रीवास्तव सनम,एसके शर्मा पी,एस बुंदेला,विजय दुबे, श्री मति अंशुप्रिय अवस्थी,सुनील श्रीवास्तव, बाबू मिश्रा ,ओपी श्रीवास्तव रजनीश , जितेन्द्र साहू,सोनी,अरुण सोनी ,नेम सिंह राजपूत, एस के खरे समिति के कई वरिष्ठ पदाधिकारी गण सहित हजारों बुंदेलखंडियों की उपस्थिति रही
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ