सागर: फिनकेयर स्मॉल बैंक के कर्मचारी ने कि धोखाधड़ी पुलिस ने की एफआईआर दर्ज | The State Halchal News

देवरी। सागर जिले की देवरी तहसील मैं फिनकेयर स्माइल बैंक शाखा में डिप्टी ऑफिसर रूरल माइक्रो लोन 2,73 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है धोखाधड़ी सामने आते ही फिनकेयर स्माइल बैंक शाखा देवरी के क्षेत्रीय प्रबंधक देवरी थाने में शिकायत की शिकायत पर जांच करते हुए देवरी पुलिस ने डिप्टी ऑफिसर मोनू सेन के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है संजय दुबे ने शिकायत आवेदन देवरी थाने में दिया था उन्होंने बताया था कि फिनकेयर स्माइल बैंक लिमिटेड शाखा नेहरू कॉलेज के सामने बाईपास रोड देवरी हमारा फाइनेंस बैंक लिमिटेड महिलाओं के समूह बनाकर मासिक किस्त ली जाती है अनावेदक मोनू सेन को 1 सितंबर 2020 सागर कार्यालय में डिप्टी ऑफिसर के रूरल माइक्रो लोन की पद पर नियुक्त किया था इसके बाद 2 सितंबर मोनू सेन को देवरी शाखा में पदस्थ किया गया था वह बैंक का काम देख रहा था इसी बीच बैंक की आंतरिक जांच करने पर पाया गया की मोनू सेन ने बैंक के साथ धोखाधड़ी और विश्वास घात किया है डिप्टी ऑफिसर मोनू सेन ने 14 ग्राहकों से  FTOD/OD के रूप में 1,18 हजार 573 रुपए लिए और बैंक में जमा नहीं किया बैंक को संदेह न हो इसलिए उसने तीन ग्रहको कीFTOD/OD कॉल राशि 4891 बैंक में जमा कर दी और शेष राशि हड़प ली इसी प्रकार 24 ग्राहकों से 262 किस्तों के 53200 बगैर रसीद के ले लिए लेकिन बैंक में जमा नहीं किया बैंक को संदेह न हो हो इसलिए 5 ग्राहकों की आरडी किस्त के अनुसार₹9000 बैंक में जमा कर किया और शेष राशि हड़प ली आठ ग्राहकों की लोन फोरक्लोज कराने के लिए 1,54 हजार 256 ग्राहकों से वसूल लिए बैंक को संदेह न हो कर ग्राहकों के खाते में₹26 हजार240 जमा कर दिए बाद में मोनू सेन ने 24 हजार 240 रुपए ग्राहकों से वसूल कर ग्राहकों के खाते में जमा कर दिए गए इसी प्रकार आरोपी मोनू सेन ने बैंक के साथ 2 लाख 73 हजार 660 रुपए की धोखाधड़ी की है शिकायत करने पर देवरी पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ