Paytm से जुड़े व्यापारियों को सशक्त बनाने को लेकर ये फैसला लिया गया है. क्योंकि Paytm का इस्तेमाल करने वाले व्यापारियों की संख्या देश में काफी ज्यादा है. जानिए क्या कहा है RBI ने?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने पहले तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप पेटीएम (Paytm) को बहुत बड़ा झटका दिया. क्रेडिट ट्रांजैक्शन और किसी भी तरह का डिपॉजिट लेने पर रोक लगाने की घोषणा कर दी. अब कंपनी को RBI की तरफ से बड़ी राहत मिल गई है. RBI ने साफ कर दिया है कि 15 मार्च की डेडलाइन के बाद भी Paytm वाले QR कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी.
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, RBI ने कहा है कि पेटीएम पहले की तरह ही अपनी मर्चेंट सर्विसेज जारी रख सकता है. ये कदम पेटीएम से जुड़े व्यापारियों को सशक्त बनाने को लेकर लिया गया है. क्योंकि देश में इन व्यापारियों की संख्या काफी ज्यादा है. यानी अब बिना किसी दिक्कत के QR कोड, साउंडबॉक्स और कार्ड मशीन के जरिए दुकानदारों को पैसे चुकाए जा सकेंगे.
दरअसल, ये सर्विस जारी रखने के लिए पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 कम्युनिकेशन ने अपने नोडल अकाउंट को एक्सिस बैंक में शिफ्ट कर दिया है. ये एक मास्टर अकाउंट होता है जो सभी कस्टमर्स और व्यापारियों के बीच ट्रांजेक्शन पूरा करता है.
0 टिप्पणियाँ