देवरी कला -: संत शिरोमणि सद्गुरु रविदास जी महाराज की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें पृथ्वी वार्ड के लाल मंदिर से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जो की बंदा घाट पर स्थित संत रविदास जी के चबूतरे पर पहुंची जहां पर संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भोग लगाया गया इसके तत्पश्चात शोभायात्रा बस स्टैंड से होती हुई कचहरी तरह स्थित डॉ अंबेडकर प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां पर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात शोभायात्रा संत रविदास मंदिर पहुंची वहां पर उपस्थित संत रविदास अनुयायियों के द्वारा मंदिर में आरती की गई एवं प्रसाद का भोग लगाया गया उपस्थित संत रविदास अनुयायियों को प्रसाद वितरण किया गया इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में माताएं बहने बुजुर्ग युवा साथी सम्मिलित हुए शोभायात्रा में देवरी नगर पालिका की अध्यक्ष नेहा अलकेश जैन सम्मिलित हुई शोभायात्रा के दौरान जगह-जगह संत रविदास जी के जयकारे लगाए गए शोभायात्रा में पृथ्वी वार्ड ,झुनकु वार्ड, कौशल किशोर वार्ड रवि नगर(रामगढ़) ,अंबेडकर वार्ड बड़ी शिलारी, बीना, इमझिरा, तिलक वार्ड, बिजोरा ,डोवी, सहित अनेकों ग्रामों से आये संत रविदास अनुयायियों ने संत रविदास मंदिर पर पहुंच कर सम्पूर्ण जगत की सुख शांति के लिए अरदास की
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश)
0 टिप्पणियाँ