ग्राम तिघरा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती मनाई गई

गोटेगांव-: विगत दिवस संत रविदास जयंती का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर अतरिया द्वारा ग्राम तिघरा मुहल्ला में मनाई गई जिसमे श्रीमति कमला सिलावट तिघरा के द्वारा संत रविदास के तेल चित्र पर माल्यार्पण तिलक कर उनका पुण्य स्मरण किया गयाइस अवसर पर पतंजलि योग प्रमुख नरसिंहपुर राघवेंद्र आर्य मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने संत रविदास के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालकर उनका वृतांत का वर्णन किया साथ ही श्री आर्य ने कहा कि समाज में उच्च पद पर कार्य करने के लिए योग्यता आवश्यक है ना की जाति पाती उन्होंने इस संदर्भ में भारत देश की प्रथम महिला श्रीमति द्रोपदी मुर्मू पूर्व राष्ट्रपति केआर नारायणन का उदाहरण भी प्रस्तुत किया और बच्चों को बेहतर शिक्षा ग्रहण करने की बात की समाज में फैल रही बुराई जैसे नशा आदि से दूर रहने की बात भी अध्ययन रत बच्चों के बीच सांझा की शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के माता पिता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय बच्चों को अच्छे संस्कार दिलाने का आव्हान भी किया गया कार्यक्रम के अंत में श्रीमति कमला सिलावट तिघरा के चरण पखारने का सौभाग्य भी राघवेंद्र आर्य एव विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कहार को मिलाविद्यालय की आचार्या श्रीमति यशोदा कुशवाहा
पप्पू सिलावट सरिता पटेल निकिता पटेल राधा ठाकुर सहित अन्य ग्राम वासियों की उपस्थित रहे
संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर (मध्यप्रदेश) 
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ