देवरी कला-:वरिष्ठता प्रदान करने एवं पुरानी पेंशन की प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा - The Mau Tv News

देवरीकला-: वरिष्ठता बहाली मंच नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता प्रदान करने और पुरानी पेंशन की प्रमुख मांग को लेकर कलेक्टर महोदय सागर के द्वारा, माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा गया। शासकीय शिक्षक संगठन जिला अध्यक्ष आलोक गुप्ता,प्रांतीय शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह गंभीरिया, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश के देवरी एवं केसली ब्लॉक से प्रमोद कुमार चौबे एवं अर्जुन पटेल ने बताया कि वरिष्ठता अर्थात प्रथम निफ्टी दिनांक से सेवा अवधि जोड़कर सभी स्वत्तों लाभ कर्मचारियों को मिलना संवैधानिक अधिकार है।जिसके अभाव में क्रमोन्नति, पदोन्नति, पुरानी पेंशन आदि सभी स्रोतों का लाभ मिलना संभव नहीं है। ज्ञापन में जिले के 11 विकास खंडों के सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं राममिलन मिश्रा मनोज नेमा, मुकेश नेमा दिनेश तिवारी चुरामन रैकवार बलवंत यादव संजय श्रीवास्तव राघवेंद्र ठाकुर नीरज गोस्वामी नेपाल सिंह राजपूत हरिहर मिश्रा हनुमान मिश्रा राघवेंद्र सिंह ठाकुर विजय मिश्रा संध्या साहू लोकमान चौधरी मनीष गुप्ता भुवानी लोधी आदि सैकड़ों की संख्या में एनपीएस धारी शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए
संवाददाता - रामबाबू पटैल, देवरी कला ,जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ