डिंडोरी : आबकारी विभाग ने कार्यवाई कर अवैध शराब का प्रकरण किया कायम | The Mau Tv News


डिंडोरी| जिले में अवैध मदिरा के विनिर्माण, संग्रहण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय के मार्गदर्शन में गत दिवस वृत शहपुरा मे आसपास के गांव मे अवैध शराब विक्रय के संभावित स्थानो की सघन तलाशी ली गई। ग्राम गपैया में आरोपी श्री प्रदोश कुमार पिता नेक लाल राय के रिहायशी मकान से 17 पाव शराब बरामद कर जप्त किया गया। पंजीबद्व प्रकरणो मे जप्त शराब की अनुमानित कीमत 1800 रुपए है। मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। उक्त कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री एम.आर उइके, आबकारी उप निरीक्षक श्री रामायण प्रसाद द्विवेदी, आबकारी आरक्षक श्री गेंदलाल वरकडे, नगर सैनिक श्री पुरूषोत्तम पटेल, श्री मानसिंह मरावी मौजूद थे।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ