नीमच : पंचायत उप चुनाव 2022 के तहत सौंपे गए दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निवर्हन करें : कलेक्‍टर श्री अग्रवाल | The Mau Tv News

नीमच। पंचायत उप चुनाव 2022 (उत्‍तरार्द्ध) के तहत नियुक्‍त किए गये सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए निर्वाचन दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निवर्हन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा सभी नोडल अधिकारियों की गूगल मीट के जरिये शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए गए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एल.देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रीती नाहर संघवी, मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 
    गूगल मीट के जरिए आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने सभी रिटर्रिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सत्‍यापन कर लें। उन्‍होने एसडीएम को रूट चार्ट निर्धारित करने और कम्‍यूनिकेशन प्‍लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। 
    बैठक में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने नोडल अधिकारियों को परिवहन, प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, इलेक्‍टर रोल तैयार करने व वितरण, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं संवीक्षा, कम्‍यूनिकेशन प्‍लान की तैयारी, सेक्‍टर अधिकारियों का भ्रमण, कंट्रोल रूम की स्‍थापना, शिकायत सेल, मानदेय वितरण, वाहनों की व्‍यवस्‍था, सेक्‍टरों का निर्धारण एवं संख्‍या, रूट निर्धारण आदि बिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी। 
     ज्ञातव्‍य हो, कि पंचायत उप निर्वाचन 2022 के तहत नीमच जिले में जनपद क्षेत्र मनासा की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्‍त पदों और जिले में विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्‍त 678 पदों पर उप निर्वाचन की कार्यवाही प्रचलित है।
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ