खरगोन-:मध्यप्रदेश के खरगोन जिला से राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के जिला प्रभारी राजेश बर्डे 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ में हुए शामिल Mau Tv News

मध्यप्रदेश/खरगोन-:मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से जिला प्रभारी राजेश बर्डे व देवास जिले से कु. दीक्षा उईके 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर छत्तीसगढ़ में शामिल हुए शामिल जिला प्रभारी राजेश बर्डे ने बताया हैं कि इससे पिछला शिविर होशंगाबाद में हुआ था जहां पर प्रशिक्षण शिविर में हम सभी साथियों ने पूंजीवाद सामंतवाद अर्थव्यवस्था संबंधित अन्य विशेष महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की थी राष्ट्रीय संचालक एड. पिंटू मैनवे {डार्विन} ने बताया हैं कि इससे पिछला प्रशिक्षण शिविर 21 से 28 अगस्त तक होशंगाबाद में हुआ था, जहां पर हमारे दो जाबांज युवा क्रांति राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी कु. दीक्षा उईके देवास जिले से और जिला प्रभारी राजेश बर्डे को खरगोन जिले से पहुंचाए थे, और अभी छत्तीसगढ़ में भी इन्हीं दो जाबांज युवा क्रांति को पहुंचा रहे हैं, वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष देवरावेन भलावी ने बताया हैं कि समाज सेवी आश्रम तिल्दा छत्तीसगढ़ में होने वाले 8 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में हमारे दो जाबांज युवा क्रांति जिला प्रभारी राजेश बर्डे व दीक्षा उईके को प्रशिक्षण के लिए तिल्दा छत्तीसगढ़ पहुंचा रहे हैं देवरावेन भलावी ने बताया हैं कि सीट लिमिटेड होने की वजह से ज्यादा साथी को नहीं पहुंचा पा रहे हैं इस प्रशिक्षण शिविर में हमारे दो जाबांज युवा क्रांति को पहुंचा रहे हैं 9 नवंबर से 16 नवंबर तक समाज सेवी आश्रम तिल्दा छत्तीसगढ़ में ये प्रशिक्षण शिविर होगा जिला प्रभारी राजेश बर्डे जी ने राष्ट्रीय संचालक एड. पिंटू मैनवे {डार्विन} और राष्ट्रीय अध्यक्ष देवरावेंन भलावी जी का आभार व्यक्त किया 

संवाददाता - रामबाबू पटैल जिला सागर / खरगोन
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ