सागर-:मकरोनिया में किया गया सफाई मित्रों का सम्मान Mau Tv News

मकरोनिया (सागर)-:मकरोनिया के महावीर वार्ड में शनिवार को नगर पालिका के सफाई मित्रों का सम्मान किया गया इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने सफाई मित्रों की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी शहर को स्वच्छ रखने में सबसे अहम भूमिका सफाई मित्रों की होती है लेकिन हम इनके इस योगदान को भूला देते हैं हमें इनके प्रति सदैव आदर और कृतिज्ञता का‌ भाव रखना चाहिए उन्होंने दीपावली के पावन पर्व पर सफाई मित्रों का सम्मान किया इस मौके पर पार्षद विवेक‌ सक्सेना नरेन्द्र सिंह ठाकुर के अलावा सफाई मित्र और रहवासी मौजूद थे

संवाददाता - रामबाबू पटैल, जिला सागर
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ