देवरीकला -: शास. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरी में दिनांक 24 सितम्बर को राष्ट्रीय सेवा योजना के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे की अध्यक्षता में एवं महाविद्यालयीन शैक्षणिक, अशैक्षणिक स्टॉफ तथा एनएसएस कैडेट व विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. ओम प्रकाश दुबे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के व्यक्तित्व विकास के लिए एक अच्छा माध्यम है। राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्र सेवा के लिए हमें प्रेरित करती है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एनएसएस से जुड़कर अपने व्यक्तित्व का विकास करते हुए राष्ट्र सेवा करनी चाहिए। डॉ. जी.आर. चौहान ने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम सहप्रभारी डॉ. मनीषा पाण्डे ने विद्यार्थियेां को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का विद्यार्थियों, समाज व राष्ट्र में महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर एनएसएस कैडेट प्रशांत मिश्रा, राजा भटेले एवं निखिल सोधिया ने भी स्वच्छता पर अपने विचार रखे। विद्यार्थियो द्वारा महाविद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई की गई। इस अवसर पर डॉ. पी.डी. राजपूत, डॉ. कलम सिंह डुडवे, भगवत सिंह पटेल, डॉ. ओमना सेनानी, धर्मेन्द्र अलावा, डॉ. आशीष जैन, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. महेन्द्र चौरसिया, डॉ. शिवेन्द्र पाठक, डॉ. सारांश राजोरिया, डॉ. दिनेश चंद यादव, डॉ. राजेन्द्र कुमार नागेश, श्रीमती ज्योति तिवारी, राजेश गिरवाल, विनोद सोनी, प्रेमनारायण साहू, मुबीन खान, गगन खत्री, पंकज प्रजापति एवं विद्यार्थी उपस्थित थे
संवाददाता - रामबाबू पटेल, देवरीकला जिला सागर
0 टिप्पणियाँ