देवरी कलां-:स्वच्छता पखवाड़ा 1 सितंबर से आरंभ होकर 15 सितंबर तक भारत शासन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाने के लिए संदेश दिया स्वच्छता के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम देवरी में शुक्रवार 2 सितंबर को स्वच्छता की शपथ बच्चों एवं शिक्षकों ने ली शाला परिवार से प्रमोद कुमार चौबे ने स्वच्छता पखवाड़े के लाभ और हानियां हैंडवाश अपने आसपास की साफ-सफाई स्वयं की सफाई शौचालय की सफाई, कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन विभिन्न प्रकार के उपयोगी डस्टबिन स्वच्छता के प्रति उचित व्यवहार घरों एवं शाला में स्वच्छता के महत्व की जानकारी दी शिक्षकों प्रधानाध्यापक एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से शाला की स्वच्छता सुविधाओं के रखरखाव पर चर्चा की आप सभी देशवासियों से प्यारे बच्चों एवं शाला परिवार की ओर से अपील की जाती है कि आप सभी स्वच्छता पखवाड़े पर स्वच्छता की शपथ लें जिससे अपना परिवार समाज रह क्षेत्र एवं भारत स्वच्छ रहे,स्वस्थ रहे
संवाददाता - रामबाबू पटेल देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ