देवरी कला-: देवरी कला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत तीतरपानी में पटेरिया जी की भैंस स्टे में करंट आने से खत्म हो गई जैसे ही भैंस को करंट लगा ग्रामीण लोगों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों को फोन लगाया मगर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने रिसीव नहीं किया इसमें लगातार 10 मिनट तक फोन लगाते रहे मगर किसी ने फोन रिसीव नहीं किया महाराजपुर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की भयंकर लापरवाही सामने आयी है इसका भुगतान विद्युत वितरण कंपनी को करना पड़ेगा
संवाददाता - रामबाबू पटेल ,देवरी कला, जिला सागर
0 टिप्पणियाँ