देवरी कला-: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी सी एल वर्मा, तहसीलदार एवं त्रिस्तरीय पंचायत रिटर्निंग अधिकारी संजय दुबे के तत्वाधान में मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी 1,2,3 एवं 4 का प्रथम चरण के प्रशिक्षण का द्वितीय दिवस संपन्न हुआ। प्रशिक्षण दो पारियों में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक एवं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तीन कक्षा में प्रोजेक्टर एवं भौतिक रूप से संपन्न कराया जा रहा है। जिसमें 326 प्रशिक्षणार्थी शामिल किए गए। प्रशिक्षण में 324 उपस्थित एवं 02 अनुपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण नो मास्टर ट्रेनरों द्वारा निर्वाचन की सूक्ष्मताओं को ध्यान में रखते हुए दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन मतपत्रों द्वारा कराया जाएगा। पंच पद के उम्मीदवार के लिए सफेद मतपत्र, सरपंच के लिए नीला, जनपद सदस्य के लिए पीला एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी रंग के मतपत्र होंगे। मतपत्र, मत पेटी में डाले जाएंगे। पीठासीन डायरी, मतपत्र लेखा, मतपेटी, लिफाफे, मतगणना, चेक लिस्ट (सामग्री मिलान), मतदान प्रारंभ से लेकर मतदान समाप्ति तक महत्वपूर्ण जानकारीयां दी जा रही। जिसमें सभी अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित हुए ओर प्रशिक्षण को सफल बनाया
संवाददाता - रामबाबू पटेल
जिला सागर/देवरी कला
0 टिप्पणियाँ