संवाददाता - रामबाबू पटेल (सागर)
देवरी| पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन मध्य प्रदेश की बैठक देवरी में संपन्न हुई। बैठक आलोक कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष के आतिथ्य में संपन्न हुई। उन्होंने कहा 21 तारीख को लखनऊ में होने वाली महारैली, पेंशन शंखनाद में सभी लोगों को लखनऊ उत्तर प्रदेश रैली में शामिल होना है। और अपने हक की लड़ाई लड़ना है। प्रमोद कुमार चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष देवरी ने कहा कि पेंशन की लड़ाई सभी कर्मचारी, अधिकारियों की है, जिसमें सभी की सहभागिता एवं सहयोग जरूरी है। 21 तारीख के महा अभियान में शामिल होकर, अपने बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन बहाल कराएं। बैठक में उपस्थित कन्हैयालाल ताम्रकार, ओम प्रकाश ठाकुर, भुवानी प्रसाद लोधी, देवेंद्र मिश्रा, रूपक रिछारिया, कुलदीप ढिम्हा, रामनरेश लोधी, दयाशंकर ताम्रकार,मनीष गुप्ता, बृजेश चौबे,कमलेश साहू, नरेंद्र जैन, नितिन स्वामी, सुनील राजपूत,राजाराम लोधी अशोक विश्वकर्मा, कडोरी लोधी, मुकेश दुबे, विनोद लोधी, गोविंद सेन, प्रथम सिंह राजपूत (सचिव), कृष्ण कुमार लोधी (सचिव), धीरज सिंह ठाकुर (सचिव), एवं मुकेश कुमार अहिरवार आदि शामिल हुए और आयोजन को सफल बनाया।
0 टिप्पणियाँ