देवरी| देवरी कलॉ सागर जिले के देवरी विधानसभा - राजनैति द्वेष भावना से जो स्थानांतरण किये गये हैं उनमें कई शिक्षकों के स्थानांतरण ऐसे हैं जो शासन की नीति विरूद्ध हैं व जिलाशिक्षा अधिकारी द्वारा राजनैति दबाव में आकर द्वेष भावना से ऐसे स्थानांतरण किये गए जबकि महोदय यह भूल गए शासन की नीति विरूद्ध स्थानांतरण करने के बाद जब वरिष्ठ अधिकारियों तथा माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जाँच की जायेगी तो जिला शिक्षा अधिकारी स्वयं जाँच में फँसते नजर आ रहे हैं जब पीडित शिक्षकों द्वारा शासन के नीति विरूद्ध स्थानांतरण होने पर जिला शिक्षाअधिकारी के पास जाकर बार-बार निवेदन किया गया मगर महोदय जी ने पीड़ित शिक्षकों से बात करना भी उचित नहीं समझा जैसे तैसे एक दो शिक्षकों से महोदय जी ने मुलाकात की तो महोदय जी अपने पद के गुरूर में पीडित शिक्षकों से बोले कहीं आप कॉंग्रेस सपोटर तो नहीं जिसका खामयाजा तुम्हें भुगतना पड रहा है इससे स्पष्ट हो रहा है कि महोदय जी सरकार के नेताओं के संरक्षण में रहकर अपने गुरूर में मदमस्त हो चुके हैं वो यह भूल चुके हैं कि वह एक संवैधानिक पद पर हैं जिनका प्रमुख कर्तव्य है कि अपने समस्त कर्मचारियों को समरसता की नजर से देखें जब पीडित शिक्षकों की वरिष्ठ अधिकारियों ने एक न सुनी तो पीडित शिक्षकों द्वारा माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाकर न्याय की गुहार लगाई जिसमें कुछ शिक्षकों के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय ने जिला शिक्षा अधिकारी को 30 दिवस के भीतर पीडित शिक्षकों के अभ्यावेदनों का निराकरण करने के लिए आदेशित किया था लेकिन आज दिनांक तक महोदय जी ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का जबाब देना उचित नहीं समझा इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि महोदय जी अपने आप को माननीय उच्च न्यायालय से भी बढकर समझ रहे हैं ऐसा ही एक प्रकरण शा०उ०मा० विद्यालय महाराजपुर में पदस्थ बाबू सतीष पटैल का फर्जी स्थानांतरण आदेश जारी किया गया तथा प्राचार्य एवं डी०डी०ओ० द्वारा दि027/09/2021 को रजिस्टर्ड डॉक द्वारा संबंधित को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय की लापरवाही को ढाकने के लिए फर्जी तरीके से कार्यमुक्त किया गया चूकि संबंधित कर्मचारी दि० 01/09/2021से 29/09/ 2021 तक कार्यालय में उपस्थित रहा तब उनको कार्यमुक्ति आदेश प्रदान नहीं किया गया
इनका कहना है -
पूरे मामले मै मै कुछ नही बोल सकता हूं सागर जिला शिक्षा अधिकारी से आप बात करे उनका मामला वो ही जाने क्या मामला है मैं कार्यवाही नही कर सकता हूं :
डॉ मनीष कुमार बर्मा
(संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सागर संभाग) - पूरे मामले मै जांच के लिये संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग सागर को निर्देश देता हूं लापरवाही होगी तो कार्यवाही की जायेगी :
इन्द्रर सिंह परमार शिक्षा मंत्री मप्र शासन
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ