सागर : मानव अधिकार आयोग में पीड़ित शिक्षक के पुत्र ने डीईओ सागर से की शिकायत | Mau Tv News

संवाददाता - रामबाबू पटेल (सागर)
देवरी| क्षेत्र के केसली में पदस्थ शिक्षक हरि पचौरी के पुत्र साहित्य पचौरी ने मानव अधिकार आयोग में विकास खंड शिक्षा अधिकारी व आहरण संवितरण अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी अजब सिंह की शिकायत शिक्षक हरि पचौरी के पुत्र ने की व पुत्र साहित्य द्वारा बताया गया कि हमारे पिताजी एक शिक्षीय साला में पदस्थ है जहां पर 400 बच्चे और वह अकेले शिक्षक हैं उसके बाद भी राजनीति से प्रेरित होकर जिला शिक्षा अधिकारी ने उनका स्थानांतरण कर दिया लेकिन माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उन्हें 30 दिवस में निराकरण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को समय दिया गया उसके बाद भी जिला शिक्षा अधिकारी सागर द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया व उनकी वेतन भी रोक दी गई जबकि मेरे पिता शिक्षक हरि पचोरी लगातार स्कूल जा रहे थे व स्कूल मै लगातार नियम बद्य कार्य कर रहे थे उसके बाद भी विकास खंड शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक की वेतन रोक दी गई इससे आहत होकर उनके पुत्र जो गंभीर वीमारी से पीडित है जिसका इलाज मुंबई में चल रहा है उन्हे पैसे की जरूरत के लिए जब पैसे उपलब्ध नहीं हो पा रहे तो है तो इलाज से वंचित हो गये है और शिकायत उसने मानव अधिकार आयोग मै कर दी है ऐसी स्थिति मै यदि इलाज के अभाव में कोई भी पैसो की कमी से घटना घट सकती है जिसकी जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी सागर की होगी इस सम्बंध मै पुत्र द्वारा लिखित शिकायत मानव अधिकार आयोग में की गई है व जिला शिक्षा अधिकारी की हठधर्मिता से यह सब समस्या उत्पन्न हो रही है मगर महोदय की हठधर्मिता के कारण शिक्षक व उसके परिवार जन मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं व महोदय जी उच्च न्यायालय के आदेश का भी सीधा उल्लंघन कर मनमर्जी कर रहे है 
"इस सम्बंध मै जब जानकारी के लिये जिला शिक्षा अधिकारी सागर अजब सिंह ठाकुर को काल किया गया तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया "
Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ