गांधीनगर| गांधीनगर के साम्राज्य फार्म हाउस में शुक्रवार रात को आयोजित शराब महफिल में फार्म हाउस के मालिक और कांग्रेसी नेता प्रवीणभाई माणिया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने पार्टी में मौजूद प्रवीण के सभी दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि पार्टी के दौरान प्रवीण की दो दोस्तों जयदीप सिंह और तरुणसिंह से विवाद हो गया था। इसी दौरान जयदीप ने प्रवीणभाई के सीने में गोली मार दी और फरार हो गया।
आठ दोस्त जमा थे फार्म हाउस में
पार्टी में मौजूद अन्य दोस्तों से मिली जानकारी के अनुसार शराब पार्टी प्रवीणभाई ने ही अपने फार्म हाउस पर रखी थी। इसमें आठ दोस्त मौजूद थे। इसी दौरान पार्टी देने की बात को लेकर प्रवीण का जयदीप और तरुणसिंह से विवाद हो गया था। दोस्तों ने तीनों को रोकने की कोशिश भी, लेकिन तीनों नहीं माने। बात गाली-गलौच तक पहुंची और इसी बीच जयदीप ने अपनी रिवॉल्वर निकालकर प्रवीण के सीने में गोली मार दी।
गोली मारने के बाद जयदीप और तरुण भाग निकले। अन्य दोस्तों ने दोनों को रोकने की कोशिश की तो हाथापाई में एक दोस्त संजय भरवाड घायल हो गया। प्रवीण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी।
घटना की सूचना मिलते ही सेक्टर-7 के पीआई डीएस चौधरी, इन्फोसिटी के पीआई पीपी वाघेला, स्थानीय अपराध शाखा के पीआई एचपी जाला और जेएच सिंधव का काफिला मौके पर पहुंचा और फार्म हाउस में लगे सीसीटीवी फुटेज समेत बाकी सुबूत जमा किए। हत्या में अन्य दोस्तों की मिलीभगत की जांच की जा रही है। फिलहाल सभी को अरेस्ट कर लिया गया है।
दो बार भावनगर जिला पंचायत चुनाव लड़ा
गांधीनगर के फेमस फार्महाउस और पार्टी प्लॉट के मालिक प्रवीणभाई कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर भावनगर जिला पंचायत चुनाव दो बार लड़ा था, लेकिन दोनों ही बार भाजपा कैंडीडेट से हार गए थे। रियल स्टेट के व्यवसाय के साथ-साथ वे रेत की लीज भी चलाते थे। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रवीणभाई इसी फार्म हाउस पर अक्सर शराब की पार्टियां आयोजित करते थे।
Report - Vijay Kumar Patel (Ahmedabad)
0 टिप्पणियाँ