सागर | अतिथि शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज देवरी अतिथि शिक्षक संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम देवरी विधायक हर्ष यादव को सौंपा ज्ञापन
विधायक हर्ष यादव को दिए गए ज्ञापन में संगठन ने अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में कई विसंगतियां बताए हैं जिनके कारण अतिथि शिक्षकों को परेशान होना पड़ता है ज्ञापन में अतिथि शिक्षकों की भर्ती में पारदर्शिता की बात कही गई है एवं एक शाला एक परिसर नीति हिंदी, विज्ञान, सा.विज्ञान वर्ग दो विषय की विषयों की भर्ती न होने तथा अतिथि शिक्षक कई वर्षों से सेवा करने के बाद बाहर हैं उनको स्थानांतरण,सेवानिवृत्ति से व्यक्ति पदों पर सेवा का अवसर दिया जाना चाहिए ज्ञापन देने वालों में अतिथि शिक्षक संघ में अध्यक्ष समेल पचौरी, प्रवीण पाठक, चंद्रशेखर रजक, भूपेंद्र लोधी गौरझामर, नितिन तिवारी, धर्म राजपूत, रुपेश चौरसिया,नरेंद्र व्यास, गोलू पांडे दीपक विश्वकर्मा, तेजबल राजपूत, कैलाश पांडे केसली, सहित अतिथि शिक्षक उपस्थित थे
इनका कहना है कि
जैसा की विधित है मध्य प्रदेश के समस्त शासकीय विद्यालयों में लगभग 70000 अतिथि शिक्षक विगत 12 वर्षों से अल्प मानदेय पर सेवाएं देते आ रहे हैं इसके बाद भी अतिथि शिक्षकों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है आज हम सभी ने माननीय मुख्यमंत्री जी से माननीय हर्ष यादव विधायक के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है जिसमें अतिथि शिक्षकों के हित में अनुभव के आधार पर नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की अपील की है
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ