देवरी। शासन के संदर्भित आदेश अनुसार दिनांक 20 सितंबर 2021को प्राथमिक कक्षाओं का कोविड-19 के चलते 18 माह बाद पुनः विद्यालयों में बच्चों के आगमन पर आज, शासकीय प्राथमिक शाला झुनकू ग्राम, देवरी में भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्यार्थियों का तिलक लगाकर एवं कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार हाथो को सैनिटाइज कर स्वागत किया गया। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत हाथ धुलाई कार्यक्रम किया गया एवं प्रवेश उत्सव मनाया गया। विद्यार्थियों को मार्क्स, वर्णमाला, गिनती अभ्यास पुस्तिका, स्लेट, पेंसिल, पेन एवं टॉफियां वितरण की गई। उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर सहमति पत्र भरवाए गए। एवं सत्र 2021-22 का शुभारंभ किया गया।
Report - Rambabu Patel (Sagar)
0 टिप्पणियाँ