30 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया था आदेश
मौ| शा. बा. उमा विद्यालय मौ के प्राचार्य रामराज सिकरवार के खिलाफ शा.कन्या उमा विद्यालय मौ के प्राचार्य एन आर गोयल ने 5 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी भिंड को आवेदन दिया जिसमे उन्होंने बताया कि दिनांक 30 जुलाई को कलेक्टर महोदय के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया था जिसमें उन्होंने प्राचार्य सिकरवार को बी ई ओ कार्यालय मेहगांव में अटेच किया था तथा मुझे शा. बा. उमा विद्यालय मौ के संकुल एवं विद्यालय का प्रभार सौंपा था जिस आदेश की प्राचार्य रामराज सिकरवार के द्वारा अवेहलना की जा रही है। न तो उन्होंने मुझे आज दिनांक 5 अगस्त तक विद्यालय का प्रभार सौंपा और ना ही दिनांक 2 अगस्त से वह विद्यालय में उपस्थित हुए हैं , श्रीमान जिला शिक्षा अधिकारी जी से निवेदन है प्राचार्य सिकरवार के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
0 टिप्पणियाँ