सागर : टीकाकरण अभियान में देवरी रहा जिले में सबसे आगे, 6242 लोगों का हुआ टीकाकरण | Mau Tv News

 

देवरी| मध्यप्रदेश सरकार द्वारा तीसरी लहर को लेकर पूरे राज्य मै ग्राम व नगर स्तर पर सम्पूर्ण राज्य मै 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने को लेकर महा अभियान चलाया जा रहा हें जिसके पहले  दिन बुधवार को   वैक्सीनेशन महाअभियान मै मध्यप्रदेश में सागर जिला अव्वल रहा तो देवरी ने भी अव्वल आने मे कोई कसर नही छोड़ी देवरी के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो मै सभी केन्द्रो पर करीब शाम चार बजे ही 100 प्रतिशत टारगेट को पूरा कर बैक्सीनेशन हो गया था वही न गर व ग्रामीण क्षेत्रो मैं आमजनता ने भी जागरूकता के साथ कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया देवरी मे 5400 वैक्सीन डोज प्राप्त हु ये थे जिसमे 28 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये थे जिसमें 22 ग्रामीण एवं 6 शहरी क्षेत्रों में  केन्द्रो पर वैक्सीनेशन कुल 6242 वैक्सीनेशन हुआ। देवरी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सिमरिया हर्राखेडा मै 220 डोज कोविड सील्ड के  मिले जिसमे 222 लोगो को190 प्रथम  व 32 द्वितीय डोज दोपहर तीन बजे ही लगाये जा चुके थे वही वैक्सीनेशन केन्द्र पर पूरी टीम का सराहनीय कार्य रहा जिनके कारण ग्राम के लोगो ने जागरूकता से  केन्द्र पर पहुंचकर तीन बजे ही वैक्सीन लगवा चुके थे वैक्सीनेशन कराने वाली टीम मै केन्द्र के प्रभारी सीएचओ डॉ  इन्द्रपाल लोधी एएनएम अल्का लाल स्टाफ नर्स प्रगति श्रीवास्तव सचिव गनेशी बाई सहसचिव हरप्रसाद गौड आगनवाडी कार्यकर्ताओ में  सपना दुबे कलावती कुर्मी सहायिका मै ओमवती कुर्मी कमला सेन आशा कार्यकर्ता मै रुकमनी विश्वकर्मा रजनी कुर्मी ज्ञानवतीकुर्मी सरजू लोधी क्रांति विश्वकर्मा मालती प्रजापति साधना गौड भागवाई लोधी चंपा घोषी मोती बाई कुर्मी शिक्षको मै हेमराज कुर्मी वृजेन्द्र नामदेव राजेश राउत तथा सीएसई भी एल ई डेलन कुर्मी राकेश प्रजापति आदि वैक्सीनेशन कराने वाली टीम का कार्य सराहनीय रहा

Report - Rambabu Patel (Sagar)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ