भिंड : होटल में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किए 13 गिरफ्तार | Mau Tv News

 


भिंड| शहर के होटलों में चल रहे देह के व्यापार का आज भिंड महिला सेल डीएसपी पूनम थापा ने भांडा फोड़ दिया है, उन्होंने बताया कि जब हम अपने स्टाफ के साथ बाजार में व्यवस्था पर निकले तभी हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि शहर में संचालित कृष्णा होटल में देह का व्यापार चल रहा है अगर आप वहां पर दविश दें तो कामयाबी जरूर हाथ लगेगी और हमने मुखबिर की सूचना को गलत न मानते हुए होटल में छापा मारा तो वहां पर लगभग 12 लड़के एवं लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए और पुलिस ने उन पर कार्यवाही करते हुए उनके साथ एक महिला (जो की होटल में देह का व्यापार चला रही थी ) को भी गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की कृष्णा होटल घनश्याम शर्मा का है और जो कि फिलहाल फरार हो गया है पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

रिपोर्ट- आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ