उज्जैन : थाना बड़नगर पुलिस को मिली सफलता,अपहरणकर्ता को 48 घण्टों के भीतर किया दस्तयाब | Mau Tv News

उज्जैन| पुलिस अधीक्षक उज्जैन  श्री सत्येंद्र शुक्ल के कुशल नेतृत्व में महीला संबंधित अपराध की रोकथाम हेतू निर्देशित किया गया l उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 02 श्री रविन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री अरविन्द सिंह के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर श्री मानीष मिश्र द्वारा दिनांक 31.05.21 को सावरीया चोपाटी से गुम हुई। थाना बडनगर पर अपराध क्रमांक 468/21 धारा 363 भादवि का दर्ज किया गया। अपहर्ता बालिका की तलाश पतारसी वास्ते थाना बडनगर से टीम गठित कि गई।

जिस पर से थाना बडनगर की टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अपहर्ता की तलाश पतारसी करते अपहर्ता बालिका को आरोपी विजय मावी से 48 घण्टो के भीतर बदनावर जिला धार से दस्तयाब कर अपहर्ता बालिका से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध धारा 366,376 भादवि व पास्को अधिनियम की धारा का इजाफा किया गया। आरोपी  को गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में
उनि. सुरेन्द्र गरवाल, सउनि दिनेश निनामा, आरक्षक मोतिलाल वर्मा, महिला आर. ज्योति हाडा, सोनी राय की भूमिका महत्वपुर्ण रही।
 

 Mau Tv News
रिपोर्ट - मुकुल खत्री (इंदौर)


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ