खंडवा| थाना जीआरपी खंडवा के क्षेत्रांतर्गत ट्रेनों, स्टेशनों व विशेषकर स्टेशनों के आउटरों पर लगातार हो रही चोरियों की घटनाओ की रोकथाम एवं पतारसी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, रेल भोपाल श्री हितेश चौधरी के द्वारा दिए गये निर्देशों के पालन में अति० पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल श्रीमती प्रतिमा एस० मैथ्यू एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी सुश्री अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् थाना जीआरपी खंडवा में गठित टीम को आज दिनांक 02/06/2021 को रेल्वे स्टेशन खंडवा पर से चेकिंग के दौरान चार आरोपियों की गैंग को पकडने में सफलता हासिल हुई है जो कि रात्रि के समय रेल्वे स्टेशन खंडवा से निकलने वाली ट्रेनों को निशाना बनाकर ट्रेन में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।
दिनांक 02/06/21 को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि 5 बदमाश हथियारों से लैस होकर लूट, डकैती को किसी यात्री ट्रेन में डालने के लिए तीन पुलिया इटारसी छोर आउटर, रेलवे स्टेशन खंडवा में एकत्रित होकर योजना बनाकर बैठे है। सूचना पर से जीआरपी थाना खण्ड वा का स्टाफ संबंधित स्थान पर रवाना हुये। वहां कुछ बदमाश संदिग्ध हालत में बैठे मिले । बदमाशों को चारो तरफ से घेराबंदी कर, दबिश दी तो दो पुरुष दो महिलाये पकड़ मे आयी, एक बदमाश जो हाथ में कट्टा लिये था अंधेरे का फायदा उठाकर दीवार से छ्लांग लगाकर कूदकर भाग गया। चारों बदमाशो की तलाशी समक्ष गवाह के लेने पर 02 लोहे की चाकू एवं 02 लोहे की राड मिली । आरोपियों को गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया।
गिरफतार आरोपीगण:-
1. धनराज उर्फ धनिया पिता मनोहर यादव उम्र 40 साल निवासी चिड़िया मैदान रेलवे कलोनी के पीछे खंडवा।
अपराधिक रिकार्ड :-
क्र० थाना अपराध क्र० धारा
01 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 248/04 323, 325 भादवि
02 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 440/04 294,323,325,506, 34 भादवि
03 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 690/06 324 भादवि
04 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 25/08 452,427,34 भादवि
05 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 305/08 34 ए आबकारी एक्टड
06 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 454/08 294,323,327,506,34 भादवि
07 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 479/08 341,147 भादवि
08 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 725/15 34 ए आबकारी एक्टड
09 सिटी कोतवाली जिला खण्डवा 610/19 34 ए आबकारी एक्टड
10 सिटी कोतवाली जिला खण्डावा 252/20 188 भादवि, 34 ए आबकारी एक्टक एवं 129/177 मो० व्हीड० एक्ट
2. रवीन्द्र कोठारे उर्फ रवि पिता विजय दयाराम उम्र 21 साल निवासी ग्राम केहलारी थाना जावर हाल सूरजकुंड खंडवा।
3. राजरानी उर्फ गुड्डी पति कडु तोड़े उम्र 44 साल निवासी राहुल नगर झुग्गी झोपड़ी नेपानगर ।
अपराधिक रिकार्ड :-
क्र० थाना अपराध क्र० धारा
01 थाना नेपानगर 97/08 294,323,325,506 भादवि
02 थाना नेपानगर 107/08 294,323,506 भादवि
4. लीला बाई पति राजा बंजारा उम्र 50 साल निवासी राहुल नगर रेलवे के पास नेपानगर हाल सूरजकुंड खंडवा का बताया।
चारों गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ पर बताया कि फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार द्वारा ट्रेनों से लेडीस पर्स की चोरी करता है। जिसमें से उसने कुछ सामान सुनार विजय पिता हीरालाल जैन उम्र 50 वर्ष निवासी हरीगंज खंडवा को बेचा है। आरोपियों के बताए गये स्थानों से एक लेडीस पर्स, एक ओप्पो मोबाईल, पहचान पत्र, सोने,चांदी के जेवरात आदि मसरुका बरामद किया गया । उपरोक्त मसरुका थाना जीआरपी खंडवा के अपराध क्रमांक 65/21 धारा 379 भादवि का होना पाया गया। अपराध सदर का मशरूका होने से जप्त किया गया। फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार एवं अन्य मशरूका की तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । पकड़े गए आरोपियों में से आरोपी धनिया और राजरानी उर्फ गुड्डी का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड होना पाया गया एवं फरार आरोपी साधु उर्फ राजकुमार थाना जीआरपी खंडवा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। आरोपियों के कब्जेर से थाना जीआरपी खण्डवा के कुल 02 अपराधों में 3,40,700/ रुपये में मसरुका बरामद किया गया।
जप्तशुदा मसरुका :-
क्र अपराध क्रमांक/ धारा जप्त मशरुका कुल कीमत
1 66/21 धारा 399,402 भादवि, 25 आर्म्स एक्ट दो चाकू लोहे के , दो लोहे की राड 400/ रुपये
2 65/21 धारा 379 भादवि चांदी की बड़ी पायल , चांदी की बिछिया , चांदी के 6 सिक्के जिसमें पांच विक्टोरिया के एक लक्ष्मी गणेश ओम लिखा हुआ, चांदी के हाथ के दो कंगन , एक आधार कार्ड, एक पेनकार्ड 58200/ रुपये
65/21 धारा 379 भादवि सोने के कान के लटकन , एक सोने का कान का झुमका , एक मोबाइल ओप्पो कंपनी 40000/ रुपये
65/21 धारा 379 भादवि एक सोने का मांग टीका , एक सोने का मंगलसूत्र, पंचाली के सोने के आठ मोती एवं आठ छोटे छोटे सोने के लॉकेट , लाल मोतियों में गुथी हुई माला, एक सोने की गोल्ड लेडीज अंगूठी, एक नाक कान का बाला 1 सोने की कंचन कर्णफूल, 1 चांदी की करधन, आई कार्ड , कैंटीन कार्ड, 02 एसबीआई एटीएम कार्ड , एक पैन कार्ड, पेंशन सिस्टम कार्ड, एक ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन कार्ड 192500/ रुपये
65/21 धारा 379 भादवि 1 चांदी की बड़ी पायल, एक सोने का लॉकेट 30000/ रुपये
65/21 धारा 379, 411 भादवि, एक सोने की लेडीस अंगूठी 20000/ रुपये
फरार आरोपी :- साधू उर्फ राजकुमार डोड़े पिता कडु डोड़े उम्र 18 साल निवासी राहुल नगर स्टेशन के पास नेपानगर जिला खण्डवा |
अपराधिक रिकार्ड:-
क्र० थाना अपराध क्र० धारा
01 जीआरपी खण्डवा 73/12 379 भादवि
02 जीआरपी खण्डवा 60/13 379 भादवि
03 जीआरपी खण्डवा 204/15 379, 201 भादवि
04 जीआरपी चौकी बुरहानपुर 129/16 380 भादवि
05 जीआरपी चौकी बुरहानपुर 131/16 399, 402भादवि, 25 आर्म्स एक्टा
06 जीआरपी खण्डवा 7/16 41 (1-4) जा०फौ० 379 भादवि
07 जीआरपी भुसावल 168/14 379 भादवि
08 जीआरपी भुसावल 14/16 379 भादवि
09 जीआरपी भुसावल 855/17 379 भादवि
सराहनीय भूमिका-: उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी सुश्री अर्चना शर्मा , थाना प्रभारी बबीता कठेरिया, आर 590 संदीप मीणा, आर 518 मायाशंकर यादव, आर 71 अफराज बैग, आर 509 उदयवीर, आर 171 दीपक कुमार एवं आर 115 हरी शंकर शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है |
0 टिप्पणियाँ