भिंड - अटेर पुलिस की बड़ी कामयाबी पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार | Mau TV News

आरोपी ने मामूली विवाद पर की थी हत्या, पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार हेतु किया था पाँच हजार का ईनाम घोषित।











अटेर| पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के मार्गदर्शन में तथा अटेर एसडीओपी सुरेन्द्र सिंह तोमर के नेतृत्व में चलाये जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत अटेर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पाँच हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की। अटेर थाने में पदस्थ्य सब इस्पेक्टर अतुल सिंह भदौरिया से मिली जानकारी के अनुसार-

 "आरोपीगणों ने जरा से मामूली विवाद पर मृतक की हत्या कर फरार हो गये, अटेर पुलिस ने मौका बारदात स्थान पर पहुँचकर फरियादी के आवेदन पर आरोपीगणों के खिलाफ धारा 302 का मामला दर्ज कर आरोपीगणों की तलाश प्रारम्भ कर दी, घटना के बाद से अटेर पुलिस लगातार आरोपीगणों के ठिकानों पर दविश दे रही थी, लेकिन आरोपीगण लगातार पुलिस को चकमा दे रहे थे, तभी पुलिस अधीक्षक  के द्वारा आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु पाँच हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया,तभी सोमवार की शाम को मुखबिर के जरिये गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हत्या में शामिल आरोपी उमाशंकर कटारे पुत्र महेश कटारे उम्र 32 वर्ष निवासी खड़ीत को भिण्ड में अटेर रोड़ के पास देखा गया है, तभी अटेर पुलिस ने मुखबिर के बताये गये स्थान पर दविश दी जहाँ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।"
 आरोपी को पकडऩे में सब इस्पेक्टर अतुल सिंह भदौरिया, आरक्षक अभिषेक, योगेन्द्र एवं देवेन्द्र का विशेष योगदान रहा।

         Mau Tv News
रिपोर्ट- आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ