भिंड : हवाई फायर कर किसान को डराने वाले आरोपी फरार, तीन दिन से आरोपियों के खिलाफ नहीं हुई कोई कार्यवाही | Mau TV News

 आरोपी फरारी के दौरान पीडि़त को दे रहे जान से मारने की धमकी


गोहद|
गोहद थाना क्षेत्र में पिछले दिनों खेत जोतते वक्त एक किसान को पुरानी रंजिश के चलते चार लोगों ने मिलकर डराने-धमकाने के नियत से हवाई फायर किया था। लेकिन वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपियों को पुलिस केस दर्ज होने के तीन दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस बात का खामियाजा पीडि़त को भुगतना पड़ रहा है। आरोपी उसे लगातार केस वापस लेने के लिए डरा-धमका रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बकेपुरा, गोहद निवासी नाथू सिंह पुत्र रतन सिंह गुर्जर(62) किसान हैं। उन्होंने बताया कि गत 28 मई की दोपहर करीब एक बजे हवेली वाले अपने खेत को जुतवाने पहुंचे थे। तभी  बकेपुरा का रहने वाला राममूर्ति गर्जर अपने बेटों अरविंद गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर और रंजीत गुर्जर के साथ उसके खेत पर पहुंच गया। जहां पर राममूर्ति गुर्जर ने जमीन को लेकर पिछले कई सालों से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली-गलौच की और डराने के इरादे से अपनी बंदूक से हवा में फायर कर दिया। इसके बाद  बाप-बेटे वहां से भाग निकले। वारदात के बाद पीडि़त ने गोहद थाना पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ गाली-गलौच और हवाई फायर करने का मामला दर्ज कराया। इससे पहले की पुलिस आरोपियों के ठिकाने पर दबिश देकर उन्हें पकड़ पाती, तब तक सभी आरोपी फरार हो चुके थे। इसके बाद से आरोपी लगातार पीडि़त नाथू सिंह को केस वापस लेने के लिए डरा-धमका रहे हैं। लेकिन बावजूद इसके थाना पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में नाकाम साबित हो रही है। वारदात के तीन दिन बाद तक थाना पुलिस के पास आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं है, यहां तक की आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड भी पुलिस अब तक खंगाल नहीं पाई है।

दहशत में है किसान का परिवार-
पीडि़त नाथू सिंह के छोटे भाई करतार सिंह ने बताया कि राममूर्ति सिंह और उसके तीनों बेटे पुलिस रिकार्ड में भले ही फरार चल रहे हों, लेकिन वह अपने गांव में ही हैं। वह वारदात के बाद से ही उनके भाई नाथू सिंह को केस वापस लेने के लिए धकमा रहे हैं। इस कारण नाथू सिंह और उनकी पत्नी बतासो बाई दहशत में हैं। नाथू सिंह और उनकी पत्नी अकेले ही गांव में रहते हैं। इस कारण उनकी जान को आरोपियों से खतरा बना हुआ है। आरोपी राममूर्ति सिंह के बेटे रंजीत सिंह को पुराना अपराधिक रिकार्ड भी है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास समेत अन्य आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।

इनका कहना

गोहद थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुशवाहा से जब मामले के संबंध में जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि वे वारदात के पहले से ही अवकाश पर हैं। उन्हे उस मामले की जानकारी नहीं है। इसके बाद जब थाना गोहद के एसआई(टूआईसी) महेन्द्र धाकड़ से बात की गई तो उन्होंने भी घटना के बारे में जानकारी न होने की बात कहीं।
         

         Mau tv news
रिपोर्ट : आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ