भिंड- प्रतिबंध के बाद भी चलाई जा रही बसें, पुलिस प्रशासन ने की कार्यवाही | Mau Tv News

 


 भिण्ड| कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख जहां एक ओर प्रशासन ने बसों के आवागमन को बंद कर दिया है तो वहीं दूसरी ओर कई बस मालिक चोरी छुपे अपनी बसें चला रहे है जिससे कि कोरोना संक्रमण की चैन टूटने का नाम ही नही ले रही। चोरी छुपे चलाई जा रही बसों के खिलाफ भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार निर्देशन में डीएसपी मोतीलाल कुशवाह एवं ऊमरी पुलिस ने मंगलवार को जिले के कनवार गांव के पास चेकपोस्ट लगाकर बसों की चेकिंग शुरू कर दी जिनमें उन्होंने कई बसों को जब्त की जिसमें अधिकांश बसें सावरिया ट्रेवल्स और केबी ट्रैवल्स की थी जो भिंड से दिल्ली जा रही थी जिसमें लगभग 30 से 35 सवारियां एवं कई बच्चे बिना मास्क लगाए हुए थे इस प्रकार की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बसों को जब्त कर कार्यवाही शुरू कर दी है।


            Mau tv news 

रिपोर्ट - आनंद सिंह कुशवाह भिंड

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ