भिण्ड| शहर में बढ़ते संक्रमण को देख पुलिस के जवानों एवं पीड़ित परिवारों की सुरक्षा को दृष्टि गत रखते हुए ।जिला पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के दिशा निर्देश अनुसार प्रत्येक दिन थाने को सुबह शाम सेनाटाइज पम्प के माध्यम से सेनेटाइज कराया जाता है ।शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा के द्वारा आज स्वयं ही सेनेटाइज किया गया साथ ही पुलिस के जवानों ने फिर पूरा थाना सेनाटाइज कर सुरक्षा का संकल्प लिया
शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया-
"हमे अपनो की सुरक्षा के लिए हमेसा साबधान रहना चाहिए और थाने में रहने बाले कर्मचारी अधिकारी हमारा परिवार है हमे इनकी सुरक्षा करना ही हमारा कर्तव्य होना चाहिए जिला पुलिस अधीक्षक जी के दिशा निर्देश अनुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए थाने को प्रत्येक दिन सेनाटाइज किया जाता है और सभी की नियमित थर्नल स्नैकिंग ऑक्सीजन लेवल जाँच पड़ताल के लिए कार्य किया जाता है ।"
Mau tv news
रिपोर्ट -आनंद सिंह कुशवाह (भिंड)
0 टिप्पणियाँ