भिण्ड जिला अस्पताल में फ़ायर सेफ़्टी/इलेक्ट्रिक सेफ़्टी व्यवस्था की असेसमेंट के लिए एडीशनल कलेक्टर श्री केवी विवेक, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय सहित गठित दल के अन्य सदस्यों ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर फ़ायर सेफ़्टी की व्यवस्था जैसे इमर्जेन्सी एग्ज़िट, कॉरिडोर में इमर्जेन्सी एग्ज़िट हेतु मार्किंग, इलेक्ट्रिक सेफ़्टी हेतु हॉस्पिटल लोड की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था आदि सहित अन्य फ़ायर सेफ़्टी इंतेजाम का पर्यवेक्षण किया।
दल द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण फ़ायर सेफ़्टी/इलेक्ट्रिक सेफ़्टी के मानक बिंदुओं पर किया गया। उनके द्वारा इस अंतर्गत सुरक्षात्मक अन्य व्यवस्थाऐं करने संबंधित को निर्देश भी दिए गए।
0 टिप्पणियाँ