इंदौर : थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी व आपदा प्रबंधन समिति के पंकज चौधरी ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए किया ये काम ? | Mau Tv News

 इंदौर| कोविड के समय में इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी व आपदा प्रबंधन समिति के पंकज चौधरी अन्य लोगों द्वारा निगम कर्मियों एंबुलेंस व स्वास्थ्य कर्मियों को गुलाब की कली देकर सम्मानित किया गया, जहां यह सम्मान पाकर वाहन चालक गदगद हो गए।








इंदौर शहर में कोरोना के संकट की घड़ी में नगर निगम कर्मियों सहित एंबुलेंस के चालक व स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य कोरोनावरियर्स लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं जहां उनकी मेहनत से अब कोरोना के मरीजों में भी कमी आती दिख रही है। इसी तारतम्य में कोरोना वायरस के सम्मान में इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के  मुसाखेड़ी चौराहे पर आजाद नगर थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी और क्षेत्र की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के पंकज चौधरी  लोगों द्वारा  कोरोनावरियर्स चालकों को रोककर गुलाब की कली देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी सहित आपदा प्रबंध समिति के सदस्य पंकज चौधरी दिनेश कुमावत किशोर चांगले प्रमोद रघुवंशी सहित कई लोग मौके पर मौजूद रहे।
      
     Mau Tv News
रिपोर्ट - मुकुल खत्री (इंदौर)

Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ