नई दिल्ली : मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा यह कोरोना की दूसरी लहर है, और केंद्र सरकार द्वारा अब तक देश के कुल 3% आबादी को पूरी तरह से Vaccinate किया गया है जबकि अमेरिका (USA) में आधी आबादी को वैक्सीन लगा दी गई हैं।
राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर इस रफ्तार से देश भर में वैक्सीन (vaccine) का काम चलता रहा तो कोरोना की तीसरी, चौथी और 5वी लहर भी आएगी और वह इससे ज्यादा खतरनाक होगी। इसलिए केंद्र सरकार को जल्द से जल्द अपनी रणनीति में बदलाव करने की आवश्यकता है।
राहुल गांधी ने कहा कि जो देश मे हुआ उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री को लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। इसलिए ऐसी स्थिति पैदा हुई। कई लोग मारे गए हैं। सरकार द्वारा मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। जो हमारी मृत्यु दर है, वह झूठ हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि मैंने कांग्रेसशासित राज्य के सभी मुख्यमंत्री को आगाह किया है कि अपने राज्य के आंकड़े को नहीं छुपाए। अगर हम सच से भागेंगे तो हम लड़ाई नहीं कर पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार को जब हमने और कई लोगों ने चेतावनी दी तो उन्होंने मजाक उड़ाया था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्र सरकार को अब तक कोरोना समझ में नहीं आया हैं।
0 टिप्पणियाँ