सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ श्री डीएसपी मोतीलाल कुशवाह का ट्रांसफर राजनीति के वरिष्ठ नेता थपथपा रहे अपनी पीठ
कुछ नेताओं को डीएसपी की ईमानदारी नहीं आ रही थी रास
पुलिस महानिदेशक ने डीएसपी मोतीलाल कुशवाह के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए उन्हें छिंदवाड़ा जिले में एसडीओपी का पद सौंपा
भिंडI सामान्य प्रक्रिया के तहत हुआ श्री डीएसपी मोतीलाल कुशवाह का ट्रांसफर राजनीति के वरिष्ठ नेता थपथपा रहे अपनी पीठ, भिंड में गुंडे मवाली एवं आसामाजिक तत्वों पर लगाया था पूर्ण रूप से जबरदस्त अंकुश,लगाया था वही कुछ नेताओं को डीएसपी की ईमानदारी रास नहीं आ रही थी डीएसपी हेड क्वार्टर मोती लाल कुशवाहा के 5 महीने के कार्यकाल में जिले में बढ़ रहे अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया था एवं जिले में उन्होंने अपने कार्यकाल में बड़ी सफलता हासिल की है जो कि पुलिस के लिए ऐतिहासिक व कीर्तिमान थी उन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में 1 दर्जन से अधिक अज्ञात हत्याओं का पर्दाफाश किया एव अपने कार्यकाल में इनामी एवं फरारी बदमाशों को भारी मात्रा में उठाकर जेल की चारदीवारी तक पहुंचाया था भिंड में बड़ी मात्रा में चल रहे मादक पदार्थों का व्यापार करने वाले लोगों पर अपनी सूझ बूझ एवं अपनी जान जोखिम में डाल कर अकेले ही अपनी दम पर आरोपियों को पकड़कर थानों में बंद किया था जिससे नशे का व्यापार पूर्ण रूप से बंद हुआ था डीएसपी की निर्भीक कार्यवाही के बाद के बाद के बाद श्री कुशवाह पर कई नेताओं के सिफारिश के लिए कॉल भी आ जाते थे वे फिर भी आरोपियों छोड़ते नही थे, श्री कुशवाह की सक्रियता की वजह से गुंडो में उनका भय बना रहता था इससे जिले के अपराधों में भी कमी आई है श्री कुशवाहा जहां भी रहे वहां एक अलग छाप छोड़ी श्री डीएसपी कुशवाह का कहना है कि ट्रांसफर एक सामान्य प्रक्रिया है जनता के लिए पुलिस के द्वार हमेशा खुले रहेंगे वही पुलिस महानिदेशक ने डीएसपी मोती लाल कुशवाहा के अच्छे कार्यकाल को देखते हुए उन्हें छिंदवाड़ा जिले में एसडीओपी का पद सौंपा है
मौ टीवी न्यूज
भिंड से आनंद सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
1 टिप्पणियाँ
Bahut hi Dumbarton officer hai
जवाब देंहटाएं