जिले में 24 स्कूलो में बनाए जाएंगे न्यूट्रीशियन गार्डन


भिण्ड 19 फरवरी 2021/ राज्य समन्वय भोपाल के निर्देषानुसार जिले के स्कूलो में न्यूट्रीशियन गार्डन (मॉ की बगिया) बनाने के अन्तर्गत खण्ड स्रोत समन्वयको से मांगे प्रस्तावों के आधार पर प्रति विकास खण्ड 4-4 के मान से जिले में कुल 24 न्यूट्रीशियन गार्डन बनाए जाएंगे। जिनके लिए प्रति न्यूटीषियन गार्डन (मॉ की बगिया) के लिए 5 हजार रूपये के मान से राषि स्वीकृत की गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आईएस ठाकुर द्वारा दी गई है। 



जिन स्कूलो में न्यूट्रीशियन गार्डन बनाए जाएंगे

उनमें विकास खण्ड भिण्ड अन्तर्गत शामावि भटमासपुरा, शामावि सुन्दरपुरा, शाप्रावि रामदयाल का पुरा, शामावि चार घर का पुरा, विकास खण्ड अटेर अन्तर्गत एकीकृत शाला भवन लावन, शामावि पुर, एकीकृत शाला भवन मूरतपुरा, एकीकृत शाला भवन नखलोली, विकास खण्ड मेहगांव में शामावि बरासो, शामावि गिजुर्रा, शामावि कन्या मेहगांव, शामावि दोनियापुरा, विकास खण्ड गोहद में शामावि सर्वोदय गोहद, शामावि सर्वा, शामावि खनेता, शामावि कन्या गोहद, विकास खण्ड रौन में शामावि मिहोना, शामावि बोनापुरा, शामावि चचाई।




Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ