राजपूत करणी सेना की बैठक हुई संपन्न, आरक्षण के विरोध में उज्जैन चलो अभियान

 


भिंड राजपूत करणी सेना सांगठनिक विस्तार सह सम्मेलन विमल वाटिका में गुरुवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही जल्दी ही  करणी सेना को तैयार कर क्षत्रिय, पर हो रहे भेदभाव के खिलाफ प्रतिकार किया जाएगा। संगठन का उद्देश्य समाज में हो रहे राजनीतिक और सांस्कृतिक कमजोरी को दूर करना है। कार्यक्रम में हर घर महाराणा अभियान को सफल बनाने का आह्वान करते हुए 21 फरवरी को आरक्षण के विरोध में उज्जैन चलने का आह्वाहन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष भदौरिया ने कहा कि संगठन में ही शक्ति है। जो समाज संगठित है वही लोकतंत्र में अपनी बात सरकार से मनवा सकता है। जिलाध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए कई लोगों को करणी सेना में चयन किया गया। इस मौके पर विपिन राजावत प्रदेश संयोजक राजपूत करणी सेना,अजीत राजावत, जितेंद्र सिकरवार प्रदेश महामंत्री, संतोष भदौरिया प्रदेश उपाध्यक्ष, राहुल भदोरिया, रॉकी भदोरिया, मोनी भदौरिया, भीम भदौरिया, आशु भदौरिया, आशीष राजावत ,आशीष  सिकरवार आदि मौजूद रहे

 Mau Tv News

भिण्ड से आनन्द कुशवाह की रिपोर्ट


Reactions:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ