भिण्ड म०प्र० बटालियन एनसीसी भिण्ड के तत्वाधान में आयोजित ’’सी’’ सर्टिफिकेट में कैम्प का विधिवत चौथा दिन कैम्प कमाण्डेन्ट ने समस्त कैडिटों एवं एएनओ तथा पीआई स्टाफ आयोजित कर्नल श्री राजीव शर्मा और कैम्प में आये कैडिटों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता को बताया गया तथा अपने आस पास वातावरण को स्वच्छ रखने के साथ ही सभी कैडेटों को शपथ दिलाई। साथ ही साफ सफाई के लिए कैंडेटों को जागरूक करने के लिए जोर दिया। डॉ देवेश शर्मा ने कैडेटों को कोविड-19 और स्वच्छता अभियान हेतु समझाइस दी। कैडिटों को मैप रीडिंग, डिल, वारहीरो, परमवीर चक्र के बारे में बताया और हथियारों का अभ्यास भी कराया गया।
कैम्प प्रशिक्षण के दौरान कैडेट्स की पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के लियें ट्रेनिंग ऑफीसर के निर्देशन में सभी एएनओ ले० रवीकान्त सिंह, केयर टेकर प्रभा तिवारी की एक टीम बनाई गई है जिसमें कैम्प के पीआई स्टाफ सूबेदार मेजर श्री बृजेश सिंह, श्री राकेश सिंह भदौरिया, श्री भगवान सिंह सेना मैडल, श्री सुनील पान्डे, श्री वीरवहादुर, श्री परसराम, ध्रुुव, श्री घासीराम एवं प्रदीप मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ