भिण्ड जिला अस्पताल में मरीजा को खाना देने आए युवक से मोटर साइकिल खड़ी करने पर हुए विवाद के चलते बाइक स्टेण्ड पर कार्यरत तीन लोगों ने एकराय होकर युवक को कट्टे से गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। शहर कोतवाली पुलिस ने एक नामजद एवं दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को शहर कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे युवक विपिन उम्र 19 वर्ष पुत्र रामबहादुर राजावत निवासी बीटीआई रोड भिण्ड अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर जिला अस्पताल किसी रिश्तेदार को खाना देने आया था। जब वह अस्पताल परिसर में घुसा तो वहां बाइक स्टेण्ड पर जिलेदार सिंह पुत्र करू सिंह राजावत निवासी कृष्णा कॉलोनी भिण्ड अपने दो अन्य साथियों के साथ तैनात था। उसने विपिन से अपनी मोटर साईकिल स्टेण्ड पर खड़ी कर पैसे देने को कहा, तो विपिन बोला हमें यहां रुकना नहीं है। अंदर से लड़का आएगा और खाना ले जाएगा, हम वापस चले जाएंगे। इसी बात को लेकर बाइक स्टेण्ड पर तैनात तीनों लोग उसे गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने लगे। गाली-गलौच और मारपीट के बाद भी जब उनका मन नहीं भरा तो स्टेण्ड र तैनात युवकों में से एक ने कट्टा निकाला और विपिन को निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से गोली मार दी, जो उसके दाहिने हाथ के बाजू में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शहर कोतवाली पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो नगर पुलिस अधीक्षक आनंद राय के साथ नवागत टीआई राजकुमार शर्मा तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के साथ ही घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिलेदार सिंह एवं दो अन्य के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 307, 34 के तहत अपराध क्रमांक 162/21 दर्ज कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है। साथ ही रात में दविश देकर हमलावरों में से एक आरोपी को दबोच लिया और अन्य की तलाश जारी है।
मौ टीवी न्यूज
भिंड से आनन्द कुशवाह की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ