भिण्ड बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना के तहत पंख अभियान के तहत् शासकीय एम.जे.एस महाविद्याालय भिण्ड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत बालिका पूजन से हुई बालिका पूजन से शुरूआत उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के पदाधिकारी डॉ आर.ए शर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिओं डी.एस.पी श्री मोतीलाल कुशवाह, परियोजना अधिकारी (भिण्ड ग्रामीण) श्रीमती मनीषा मिश्रा, बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सैना ने बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रमुख श्री मोतीलाल कुशवाह डी.एस.पी द्वारा साईबर सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी जाकर अवगत कराया कि किसी भी साईबर अपराध को अनदेखा न करें तत्काल उसकी रिपोर्ट करें इसके पश्चात बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सैना द्वारा पॉक्सो अधिनियम को प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया गया जिसमें शिकायत करने के तरीके ऑनलाईन शिकायत करना टॉल फ्री नम्बर पॉक्सो ई-बाक्स की जानकारी विस्तार से प्रदान की गई इसके बाद साईबर सुरक्षा के संबंध मे महिला एवं बाल विकास द्वारा तैयार किया गया कैलेन्डर छात्रों को प्रदाय कर जागरूक किया गया और अवगत कराया गया कि किसी भी अनजान प्रलोभन में न आयें, अपनी निजि जानकारी सोशल नेटवर्किग साईट पर साझा न करे, साईबर क्राईम की शिकायत करने के लिये टॉल फ्री नम्बर 18001027222 एवं बलइमतबतउमण्हवअण्पद पर शिकायत कर सकते है तद्उपरांत परियोजना अधिकारी मनीषा मिश्रा द्वारा छात्रों को पोषण, स्वास्थ्य, व्याक्तिगत स्वच्छता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उक्त अनुमोदन के पश्चात् महाविद्यालय में बेटी की कलम से लेखन प्रतियोगिता, मेरे सपने के विषय पर संवाद, चित्रकला, रंगोली एवं क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग की ओर से श्री आनंद मिश्रा लेखापाल, श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ऑकडा विश्लेषक, श्री योगेश कटारिया, श्री दीपेन्द्र शर्मा एवं महाविद्यालय की ओर से महाविद्यालय के प्रभारी डॉ अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आर. ए शर्मा महाविद्यालय का अन्य स्टाफ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी सहित लगभग 150 प्रतिभगी उपस्थिति कार्यक्रम के अंत अभार प्रदर्शन डॉ आर.ए शर्मा द्वारा किया गया। बालगृह आश्रम अटेर रोड भिण्ड के निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।
Mau Tv News
भिण्ड से आनन्द कुशवाह की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ